Value Added Programs

खेल

खेल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है। एक सफल इंसान के लिए चाहिए कि वह मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से स्वस्थ रहें। जहॉ मानसिक विकास की शुरूआत हमारे स्कूल के दिनों से प्रारम्भ होती है, वही दूसरी तरफ शारीरिक विकास के लिए व्यायाम जरूरी है, जो हमें खेलों के माध्यम से प्राप्त होता हैं यह हमारें शारीरिक एवम् मानसिक दोनों ही का विकास का श्रोत है। खेलना हमें आत्मविश्वास के स्तर का निर्माण करना और सुधार करना सिखाता है। यदि हम खेल का नियमित अभ्यास करें, तो हम अधिक सक्रिय और स्वस्थ रह सकतें है, क्योकि खेल गतिविधि में शामिल होना हमें बहुत से रोगों से सुरक्षित करने में मदद करता है। खेल की इसी महत्ता को ध्यान में रखते हुए हिन्दू कन्या महाविद्यालय में क्रीडा समिति के द्वारा समय-समय पर विभिन्न क्रीडा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। महाविद्यालय की छात्रायें अन्तरजनपदीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर सदैव अच्छे स्थानों पर अपनी जीत सुनिश्चित करती हैं। इसके साथ ही इस समिति के द्वारा समय समय पर छात्राओं के लिए योगा व ध्यान कैम्प का आयोजन भी किया जाता है जिससे छात्राओं का न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक विकास भी होता है।

राष्ट्रीय सेवा योजना (एन0 एस0 एस0)

भारत सरकार द्वारा राष्टीय सेवा योजना शिक्षा और संस्कृति मंत्रालय द्वारा 1969 में आरम्भ की गई। वर्तमान में यह योजना केन्द्र सरकार में युवा मामले व खेल मंत्रालय व राज्य सरकार में उच्च और तकनीकी विभाग द्वारा संचालित है।
उद्देश्य -
1- छात्राओं में सामुदायिक सेवा की भावना उत्पन्न करना।
2- व्यक्तिगत सामुदायिक समस्याओं के निराकरण हेतु उनके ज्ञान व कौशल का उपयोग करना।
3- नेतृत्व के गुणों का विकास करना।
4- सामुदायिक व नैतिक जिम्मेदारी का विकास करना।
5- राष्टीय एकता व सामाजिक समस्या की भावना का विकास करना।
6-आपात स्थिति व प्राकृतिक आपदाओं का सामना करने के कौशल का विकास करना। हमारे महाविद्यालय में एन0एस0एस0 की एक इकाई छात्राओं में सामुदायिक सेवा की भावना उत्पन्न करने के उद्देश्य हेतु स्थापित की गई है। शैक्षणिक सत्र 2020-21 हेतु यूनिट अर्थात 100 छात्राओं का नामांकन किया गया है।
एन0एस0एस0 रिपोर्ट (अगस्त माह)
प्रदेश में कोरोना महामारी (कोविड -19) के बढते प्रभाव को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों को ध्यान में रखते हुए हिन्दू कन्या महाविद्यालय, सीतापुर में छात्राओं के प्रवेश सम्बन्धी विशेष प्रबन्ध किये गयें जैसे- महाविद्यालय में छात्राओं को प्रवेश के दौरान सामाजिक दूरी का पालन करने, सेनिटाइजेशन आदि का प्रयोग करने को कहा गया महाविद्यालय परिसर में शिक्षिकाओं व छात्राओं द्वारा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न की जा रही है। इसी सत्र से हमारे महाविद्यालय में राष्टीय सेवा योजना आरम्भ की जा रही है। वर्ष 2020-21 हेतु एक यूनिट 100 स्वयं सेवकों को नामाकित किया जायेगा। अत एन0एस0एस0 की एक यूनिट हेतु 100 छात्राओं को इस कार्यक्रम में जोड़ने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी गयी है। महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा पोस्टरों, मास्क वितरण कर कोविड-19 के सम्बन्ध में जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया। एन0एस0एस0 रिपोर्ट ( सितम्बर माह)
विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर हमारे महाविद्यालय में एक वेविनार का आयोजन किया गया जिस में महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं द्वारा स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए दैनिक जीवन में इसका पालन करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। छात्राओं द्वारा निबन्ध व पोस्टर्स के माध्यम से जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया व छात्राओं से अपने आस पड़ोस में भी लोगों को स्वच्छता अपनाने हेतु प्रेरित किया गया। एन0एस0एस0 रिपोर्ट (अक्टूबर माह)
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी सशक्तिकरण की भावना के विकास हेतु मिशन शक्ति योजना का सन्दर्भ ग्रहण करते हुए महाविद्यालय में विविधि विषयों पर वेबिनार का आयोजन किया गया व छात्राओं को छः दिवसीय आनलाइन आत्म प्रशिक्षण की ट्रेनिंग दी गयी व उनके अभिभावकों को बालिका सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। एन0एस0एस0 रिपोर्ट (नवम्बर माह)
मिशन शक्ति योजना को आधार बनाते हुए इस माह हमारे महाविद्यालय में बदलते परिवेश में मानसिक स्वास्थ्य विषय पर डा0 रश्मि सोनी के साथ वेविनार का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होने मानसिक स्वास्थ्य की आवश्यकता पर विस्तृत चर्चा करते हुए छात्राओं को युवाओं में बढ़ रहे मानसिक अवसाद, ड्प्रिेशन जैसी समस्याओं से बचने के विविध उपाय बताये। इसके अतिरिक्त हमने सीतापुर जनपद के सिविल जज श्री प्रमोद सिंह यादव व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दीपक कुमार जायसवाल के सहयोग से बाल एवं महिला अधिकार विषय पर एक वेविनार का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं को विविध प्रकार के विधिक प्रावधानों की जानकारी दी गयी व छात्राओं द्वारा महिला सुरक्षा से सम्बन्धित विविध प्रकार के रोचक प्रश्न पूछे गये। इसके अतिरिक्त लैंगिक सुरक्षा व महिला स्वावलम्बन विषय पर स्लोगन के माध्यम से जागरूकता फैलाने का काय्र किया गया। 26 नवम्बर को संविधान दिवस के अवसर पर आन लाइन प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया व छात्राओं को भारतीय संविधान से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियॉ प्रदान की गयीं। इसके अतिरिक्त Happy Diwali, Safe Diwali during Covid-19 विषय पर आनलाइन निबन्ध व पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गयी। एन0एस0एस0 रिपोर्ट (दिसम्बर माह)
इस माह हमारे महाविद्यालय में 01 दिसम्बर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आनलाइन निबन्ध व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कोविड-19 के निर्धारित मानदण्डों का पालन करते हुए छात्राओं द्वारा अपने आस पड़ोस में इस बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया। इसके अतिरिक्त मिशन शक्ति योजना के अन्तर्गत मानवता के बिरूद्ध अपराध बाल एवं महिला तस्करी जैसे प्रासगिक विषय पर वेविनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डा0 सुनीता राठौर (जे0एन0पी0जी0 कालेज लखनऊ) को आमन्त्रित किया गया व छात्राओं को 06 दिवसीय आत्म प्रशिक्षण की ट्रेनिंग दी गयी व उनके अभिभावकों को बालिका सुरक्षा की षपथ दिलायी गयी। एन0एस0एस0 रिपोर्ट (जनवरी माह)
इस माह हमारे महाविद्यालय में 12 जनवरी राष्टीय युवा दिवस के अवसर पर छात्राओं को स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस पर वर्तमान सन्दर्भ में स्वामी विवेकानन्द के विचारों की प्रासंगिकता विषय पर चर्चा-परिचर्चा की गयी। 25 जनवरी को राष्टीय मतदाता दिवस के अवसर पर छात्राओं को एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में मतदान की महत्ता की जानकारी दी गयी व उन्हे शपथ दिलायी गयी। मिशन शक्ति योजना के अर्न्तगत 22-30 जनवरी के मध्य कन्या भ्रूण हत्या जैसे संवेदनशील विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डा0 नेहा कुमारी द्वारा घटते लिगाानुपात पर प्रकाश डालते हुए विविध प्रकार के विधिक प्रावधानों की जानकारी दी गयी।

वृक्षारोपण कार्यक्रम

महाविद्यालय में प्रतिवर्ष इसकी स्थापना दिवस एवं पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। महाविद्यालय की सचिव महोदया के दिशानिर्देशन में शिक्षिकाओं एवं छात्राओं द्वारा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्य सम्पन्न किया जाता है। इसलिए महाविद्यालय का यह परिसर जनपद के उन गिने चुने परिसरों में शामिल है जहॉ फलदार एवं छाया प्रदान करने वाले बड़े व पुराने वृक्षों से लेकर फूलों की अनेक वाटिकाऐं उपस्थित है।

स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना (डिजीशक्ति अभियान)

सरकार की महत्वाकाक्षी स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना (डिजीशक्ति अभियानद्ध) के अन्तर्गत हिन्दू कन्या महाविद्यालय जिले में सबसे अधिक संख्या में छात्राओं को स्मार्ट फोन व टेबलेट वितरित करने वाला महाविद्यालय है। जिसके परिणाम स्वरूप न सिर्फ महिला सशक्तिकरण हो रहा है बल्कि छात्राओं का तकनीकी विकास भी हो रहा है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम

सांस्कृतिक समिति के तत्वाधान में प्रतिवर्ष महाविद्यालय में राष्ट्रीय पर्वो के साथ साथ अनय अवसरों पर भी तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित कराये जाते है। महाविद्यालय के लिए यह हर्ष का विषय है कि यहॉ की छात्रायें विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा के कारण सर्वोच्च स्थान प्राप्त करती है। इस समिति के द्वारा महाविद्यालय में अनेक आयोजनों पर तरह तरह के धार्मिक कृत्य जैसे- हवन,पूजन इत्यादि सम्पन्न कराये जाते है। जिसमें न सिर्फ महाविद्यालय की शिक्षिकायें बल्कि छात्रायें भी प्रतिभाग करती हैए इससे उनका आध्यात्मिक विकास भी होता है।

आत्मरक्षा जागरुकता

महाविद्यालय में मिशन शक्ति जैसे कार्यक्रम के माध्यम से समय समय पर महिला पुलिस अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए जागरूक किया जाता है। इसके अतिरिक्त विषम परिस्थितियों से मुकाबले के लिए छात्राओं का तैयार किया जाता है।

कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर

महाविद्यालय में समय-समय पर तरह-तरह के प्रशिक्षण शिविर के आयोजनों के द्वारा छात्राओं के कौशल विकास का कार्य किया जाता है। जिसमें उनको लघु उद्योगों का निःशुल्क प्रशिक्षण साथ में प्रमाण पत्र भी निर्गत किया जाता हैं जिससे कि छात्रायें शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात स्वावलम्बी बन सकें।